Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का 66 वाॅ मण्डल सम्मलेन हुआ संपन्न….

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का 66 वाॅ मण्डल सम्मलेन हुआ संपन्न….
X
By NPG News

रायपुर 14 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल कुलदीप सिंग जुनेजा की अध्यक्षता में मण्डल मुख्यालय पर्यावास भवन नवा रायपुर में 9 दिसंबर को सम्पन्न हुआ। संचालक मण्डल बैठक में अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण सुब्रत साहू, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग जितेन्द्र शुक्ला, अपर सचिव वित्त विभाग सतीश पाण्डे, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग पीएम कश्यप, क्षेत्रीय प्रमुख, हड़को बी सेल्वसुन्दरम तथा आयुक्त अय्याज तांबोली उपस्थित हुए।
अध्यक्ष कुलदीप सिंग जुनेजा ने बताया कि मण्डल सम्मिलन में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिया गया। मण्डल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए दृष्टिबाधितों की संस्था विस्तार हेतु नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाईड संस्था हीरापुर रायपुर को 6511.63 वर्गफुट भूमि नाम मात्र दर रू. 1 /- पर आबंटित की गई है।
जुनेजा ने बताया कि मण्डल में भाड़ाक्रय स्व-वित्तीय एवं एकमुश्त योजना में पूर्व में 10 से 13 प्रतिशत ब्याज दर भारित होता था, जिसे कम करते हुए 8.15 प्रतिशत किया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि भाड़ाक्रय/स्व-वित्तीय योजना में बकाया राशि पर दाण्डिक ब्याज में छूट की अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। हितग्राही के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपने भवनों के विरूद्ध बकाया राशि जमा कर इस योजना से लाभान्वित हो सकते है।
जुनेजा ने बताया कि मण्डल की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं हेतु रू.142.22 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Next Story