63 मरीज-बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1510 पहुंचा… कोरबा में फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले… राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी… एक्टिव केस की संख्या…
रायपुर 13 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज अब तक 63 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इससे पहले एम्स के लैब की 2 बजे तक की रिपोर्टिंग में 22 मरीज की पुष्टि हुई थी, देर शाम अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट लैब में 41 नये कोरोना पॉजेटिव की पुष्टि हुई है। अभी तक कुल 63 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, देर रात तक ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1510 हो गयी है। वहीं एक्टिव केस 962 के करीब अभी प्रदेश में हैं।
देर शाम 41 मरीज पॉजेटिव मिले
आज सर्वाधिक मरीज कोरबा में मिले हैं, यहां 12 नये पॉजेटिव केस सामने आये हैं। वही बेमेतरा में 10, बिलासपुर में 8, कबीरधाम में 5, बलरामपुर में 3, रायपुर में 1, कोरिया में 1, बलौदाबाजार में 1 मरीज की पुष्टि हुई थी।
एम्स के लैब में 22 मरीज मिले थे
2 बजे तक की लैब रिपोर्ट के मुताबिक बलौदाबाजार और राजनांदगांव से 8-8 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर से 3 नये केस सामने आये हैं। वहीं दुर्ग से 2 और धमतरी में एक नये मरीज मिले हैं।प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1500 के करीब पहुंच रही है।