एक ही परिवार के 6 लोगों की कोरोना से मौत……14 दिन में पति, पत्नी व पिता की उठी अर्थियां…..शिक्षक का पूरा परिवार कोरोना से हो गया तबाह

हजारीबाग(झारखंड) 20 मई 2021। कोरोना वैश्विक महामारी ने हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू प्रखंड के पेटो गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान ले ली है. इसमें एक ही घर से 14 दिनों के अंदर पति, पत्नी और पिता समेत तीन अर्थियां निकली. इस घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य टूट सा गये हैं. वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा है.
यह घटना हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड स्थित हरली पंचायत के पेटो गाव की है. 19 मई की रात पेटो निवासी सह बड़वार स्कूल के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर कुशवाहा (52 वर्ष) की मौत कोरोना से हो गयी. इससे पूर्व इनकी पत्नी सह आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी की मौत 6 मई को और इनके पिता हरदू महतो की मौत 13 मई को हो गयी थी.
अभी पिता का क्रियाकर्म खत्म भी नहीं हुआ था कि पुत्र की भी मौत हो गयी. मृतक शिक्षक की एक और पुत्री का इलाज चल रहा है है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शिक्षक के साढ़ू और उनके भाई की मौत हो गयी थी जहां उनकी सास सिलवार निवासी श्रार्द्ध कर्म में शमिल हुई और संक्रमित होने के बाद बीमार पड़ गयी.
मृतक मंजू देवी अपनी मां की देखभाल करने मायके चली गयी. जहां इलाज के दौरान उसकी मां का देहांत हो गया. इस बीच मंजू देवी और उनके पति खुद संक्रमित हो गये. इलाज के लिए परिजन उन्हें बोकारो ले गये जहां मंजू देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. एक ही परिवार में इस तरह की हादसा होने से परिवार की खुशियां छीन गयी है. एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं.