Begin typing your search above and press return to search.

6 नये मरीज : छत्तीसगढ़ में तीन जिलों से 6 कोरोना के मरीज मिले….. राजनांदगांव, कोरबा के बाद अब इस जिले में भी आया पॉजेटिव केस…. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 42…

6 नये मरीज : छत्तीसगढ़ में तीन जिलों से 6 कोरोना के मरीज मिले….. राजनांदगांव, कोरबा के बाद अब इस जिले में भी आया पॉजेटिव केस…. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 42…
X
By NPG News

मुंगेली 19 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नये मरीजों का मिलना लगातार जारी है। आज तीन जिलों में कोरोना के नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में सर्वाधिक आज चार नये कोरोना मरीज मिले, तो वहीं कोरबा और मुंगेली में 1-1 पॉजेटिव केस सामने आये हैं। हालांकि देर शाम ही राजनांदगांव और कोरोना मिलाकर 5 नये मरीज मिले थे, देर रात मुंगेली से नया कोरोना मरीज सामने आया।

ये प्रवासी मजदूर है, जो आगरा से हाल ही मुंगेली लौटा था। ये युवक मुंगेली के रामपुर का रहने वाला है और क्वारंटीन सेंटर में इसे रखा गया था। प्रदेश में इस नये मरीज के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गयी है। इनमें से 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

इधर मुंगेली में पॉजेटिव पाये गये मरीज को बिलासपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Next Story