Begin typing your search above and press return to search.

6 महीने,6032 सड़क हादसे 2773 मौत : छत्तीसगढ़ में सड़कों पर मौत के आंकड़े डरावने..पिछले वर्ष की तुलना में क़रीब तीस फ़ीसदी ज़्यादा मौत, 15 ज़िलों में सबसे ज़्यादा मौत दर्ज

6 महीने,6032 सड़क हादसे 2773 मौत : छत्तीसगढ़ में सड़कों पर मौत के आंकड़े डरावने..पिछले वर्ष की तुलना में क़रीब तीस फ़ीसदी ज़्यादा मौत, 15 ज़िलों में सबसे ज़्यादा मौत दर्ज
X
By NPG News

रायपुर,31 जुलाई 2021। सूबे में सड़क हादसों और उससे होने वाली मौतों और घायलों का आँकड़ा बेहद चिंतित करने वाला है। जनवरी से जून 2021 के छ महिने के आँकड़ों को तिमाही में बाँट दें तो पहले तिमाही प्रतिदिन बीस की मौत हुई जबकि दूसरी तिमाही में हर रोज़ 11 नागरिकों की मौत हुई।
ये अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच हुई है। जो सड़क हादसे दर्ज हुए हैं उनमें सबसे ज़्यादा दोपहिया वाहन से 1056, कार से 286, हिट एंड रन में 528 शामिल हैं।
सबसे ज़्यादा मौतें मोटरसाइकिल सवारों की जबकि उसके बाद दूसरे क्रमांक पर पैदल सवारों की और तीसरे नंबर पर कार सवारों की मौतें दर्ज की गई हैं।
प्रदेश के महासमुंद,गरियाबंद,धमतरी,दुर्ग, राजनांदगाँव,मुँगेली,जांजगीर चाँपा,रायगढ़,बलरामपुर, सूरजपुर,कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में सबसे ज़्यादा वे सड़क हादसे हुए जहां सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं।

Next Story