Begin typing your search above and press return to search.

53 पत्रकार मिले कोरोना पॉजिटिव, 171 जर्नलिस्टों का हुआ था टेस्ट… अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

53 पत्रकार मिले कोरोना पॉजिटिव, 171 जर्नलिस्टों का हुआ था टेस्ट… अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा
X
By NPG News

मुंबई 20 अप्रैल 2020। देशभर में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस घातक वायरस से देश के डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी अछूता नहीं रहा है। वहीं कोरोना वायरस के कहर के बीच पत्रकार भी अपनी जान पर खेलकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं और जनता तक खबरें पहुंचा रहे हैं। इस बीच दुखद खबर है कि इस जालनेवा कोरोना ने अब पत्रकारों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। मुंबई में अब 53 पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। मुंबई में हाल ही में 171 पत्रकारों के सैंपल लिए गए थे।

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, मगर करीब 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विनोद ने कहा कि इस आंकड़े के और भी ऊपर जाने की आशंका है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही क्वारंटीन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Next Story