Begin typing your search above and press return to search.

5 राज्यों ने लाकडाउन बढ़ाने की मांग की, गुजरात विरोध में…. प्रधानमंत्री मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म…16 को लॉकडाउन पर टूटेगा सस्पेंस

5 राज्यों ने लाकडाउन बढ़ाने की मांग की, गुजरात विरोध में…. प्रधानमंत्री मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म…16 को लॉकडाउन पर टूटेगा सस्पेंस
X
By NPG News

नयी दिल्ली11 मई 2020। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन पर अब सस्पेंस गहरा गया है। हालांकि आज प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। ये राज्य थे पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल और बिहार, हालांकि गुजरात ने लॉकडाउन को बढ़ाने का विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि गांव को इस संकट से कैसे बचाया जाये। भारत की कोरोना पर रोक की कोशिशों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है, इसमें राज्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पीएम मोदी ने आश्वस्त किया है कि आप सभी के सुझावो से दिशा-निर्देश निर्धारित होगा।

पंजाब के सीएम ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए. कैप्टन अमरिंदर ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान लोगों के जीवनयापन और जिंदगियों को सुरक्षित करने के लिए एक उचित एग्जिट स्ट्रेटजी बनाने की मांग भी की है.

नीतीश कुमार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है.

लॉकडाउन को बढ़ाना बेहद जरूरी- उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के मामले मई में शिखर पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, मैंने पढ़ा है कि वुहान ने फिर से केस आने लगे हैं. मेरी सलाह है कि लॉकडाउन पर कोई फैसला काफी सावधानी से लिया जाए.

तेलंगाना के सीएम बोले-ट्रेनें चलने से कोरोना संक्रमण का खतरा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है. तेलंगाना के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल सेवाओं को फिर से शुरू नहीं करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है.

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं गुजरात सरकार

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री इसके पक्ष में नहीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात लॉकडाउन को अब और बढ़ाना नहीं चाहता है.

तमिलनाडु के सीएम ने कहा- 31 मई तक शुरू ना हो ट्रेन और हवाई सेवा

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी ने राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए कहा कि 31 मई तक रेग्युलर ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना की जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी फैल सकता है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया जीएसटी भी जल्दी क्लियर करने का अनुरोध किया है.

Next Story