Begin typing your search above and press return to search.

47 नये मरीज- बिग ब्रेकिंग : प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1993 पहुंचा… इन जिलों में अभी तक मिले 47 नये केस… 47 मरीज स्वस्थ्य भी हुए

47 नये मरीज- बिग ब्रेकिंग : प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1993 पहुंचा… इन जिलों में अभी तक मिले 47 नये केस… 47 मरीज स्वस्थ्य भी हुए
X
By NPG News

रायपुर 19 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज ही होती जा रही है। पिछले 10 दिनों से प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा हर दिन सौ के करीब ही रहा है। आज भी अभी तक 47 कोरोना मरीज प्रदेश में मिल चुके हैं। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये है कि 47 मरीज अगर संक्रमित मिले हैं, तो 47 मरीज ही स्वस्थ्य होकर अपने घरों में भी लौट चुके हैं।

24 घंटे में 4 डाक्टर समेत 7 मेडिकल स्टाफ मिले कोरोना पॉजेटिव…. आंबेडकर अस्पताल के डाक्टर और CMHO आफिस का मेडिकल स्टाफ मिला संक्रमित…

प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 735 हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं प्रदेश में अब ये आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है।

कोरोना का अब निजी अस्पतालों में भी होगा फ्री इलाज….अनुबंधित अस्पतालों में मिलेगी ये सुविधा … अभी तक सिर्फ सरकारी हॉस्पीटल्स में थी ये सुविधा… स्वास्थ्य मंत्री ने दिये निर्देश

अभी तक 1993 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि उनमें से 1249 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

सीएम हाउस का सुरक्षा कर्मी कोरोना संक्रमित, पश्चिमी गेट पर थी ड्यूटी, हाउस के भीतर नहीं था आना-जाना

प्रदेश में जिलेवार मरीजों की संख्या अगर देखें तो अभी तक सर्वाधिक मरीज जांजगीर से आयी है, जहां 18 मरीज आये हैं, वहीं सरगुजा में भी आज 17 नये केस मिले हैं। राजधानी रायपुर से डाक्टर व मेडिकल स्टाफ के अलावे सीएम हाउस के सिक्युरिटी गार्ड सहित 7 मरीज पॉजेटिव पाये गये हैंष वहीं राजनांदगांव में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज मिले हैं।

Next Story