Begin typing your search above and press return to search.

42 नये मरीज : कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 42 नये मरीज मिले… राजनांदगांव, बिलासपुर और मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज मिले… अब कुल मरीजों की संख्या 200 के पार

42 नये मरीज : कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 42 नये मरीज मिले… राजनांदगांव, बिलासपुर और मुंगेली में सबसे ज्यादा मरीज मिले… अब कुल मरीजों की संख्या 200 के पार
X
By NPG News

रायपुर 23 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में आज एक ही दिन में अभी तक 41 नये मरीज मिले हैं। देर शाम सभी की रिपोर्ट पॉजेटिव आया है। आज सुबह से लेकर शाम तक की सैंपल रिपोर्ट में राजनांदगांव में 10, बिलासपुर में 8, मुंगेली में 9, कोरिया में 4, सरगुजा में 2, रायगढ़ में 4, GPM से 2, बलौदाबाजार में 1 और जशपुर में 1 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीज 214

प्रदेश में अभी तक 214 कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं, जिनमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या कोरबा की है। जिलों की बात करें तो कोरोबा में अभी तक सर्वाधिक 41 मरीज मिले हैं, जबकि बालोद में 18, जांजगीर में 15, बलौदाबाजार में 15, कबीरधाम में 13, राजनांदगांव में 22, बिलासपुर में 19, दुर्ग में 10, रायपुर में 8, सूरजपुर में 7, रायगढ़ में 9, कांकेर में 5, गरियाबंद में 4, सरगुजा में 4, मुंगेली में 12, कोरिया में 5, GPM से 2, बेमेतरा में 1, जशपुर में 1 और बलरामपुर में 1 मरीज अभी तक पॉजेटिव मिले हैं।

प्रदेश में अभी एक्टिव केस 150

प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। तीन दिन के भीतर मरीजों की संख्या में लगभग एक तिहाई बढ़ोत्तरी हुई है। अभी मौजूदा वक्त में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है, जिनमें 40 मरीज अकेले शुक्रवार को मिले थे। एक्टिव केस की बात करें तो अभी सबसे ज्यादा मरीज बालोद के 16 हैं। वहीं बलौदाबाजार के 14, कोरबा के 13, जांजगीर के 12, राजनांदगांव के 11, बिलासपुर के 10 मजदूर हैं। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कबीरधाम के 7, रायपुर के 1, सूरजपुर के 1, रायगढ़ के 9, कांकेर के 5, गरियाबंद से 4, सरगुजा के 4, मुंगेली के 3, कोरिया के 1, बेमेतरा के 1, जशपुर में 1 और बलरामपुर के 1 एक्टिव मरीज हैं।

Next Story