Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से अबतक 4167 की गई जान, 60,490 लोग हुए स्वस्थ…ठीक होने की दर बढ़कर 41.61 प्रतिशत हुई

कोरोना से अबतक 4167 की गई जान, 60,490 लोग हुए स्वस्थ…ठीक होने की दर बढ़कर 41.61 प्रतिशत हुई
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 मई 2020. देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6535 केस सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब पहुंच गयी है, जबकि इस घातक वायरस से अबतक 4150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां संक्रमण के मामले काफी कम रहे। इसके अलावा मृत्यु दर के मामले में भी हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। हम उचित मात्रा में टेस्टिंग करने में जुटे हुए हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड19 से अब तक 60,490 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मार्च में 7.1 फीसदी रिकवरी रेट था, जो अब बढ़कर 41.61 प्रतिशत हो चुका है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव भी पहुंचे।

स्वास्थय विभाग बताया कि रिकवरी दरों में लगातार सुधार हो रहा है और इस वक्त यह 41.61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मृत्यु दर 15 अप्रैल के 3.3 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत हो गई है, जो विश्व में सबसे कम है। लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग ही अभी उपाय है और पूरी दुनिया कोरोना वायर के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की दर 4.4 प्रति लाख है जबकि भारत में मृत्युदर 0.3 प्रति लाख है, जो दुनिया में सबसे कम है। ऐसा कोविड-19 की समय रहते पहचान हो पाने और उसके प्रबंधन के साथ लॉकडाउन के चलते संभव हो पाया है।

Next Story