Begin typing your search above and press return to search.

4 IPS बनेंगे ADG : नवनीत सिकेरा सहित इन चार आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ…..1996 बैच के अफसरों के प्रमोशन पर केंद्र ने दी सहमति

4 IPS बनेंगे ADG : नवनीत सिकेरा सहित इन चार आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ…..1996 बैच के अफसरों के प्रमोशन पर केंद्र ने दी सहमति
X
By NPG News

लखनऊ 24 दिसंबर 2020। यूपी कैडर के 4 IPS अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही डीपीसी की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। बुधवार को केंद्र की तरफ से इस संबंध में सहमति पत्र आ गया है। जानकारी के अनुसार 1996 बैच के 4 अफसर आईजी से प्रमोट होकर ADG बनेंगे। इनमें आगरा के आईजी ए सतीश गणेश, आईपीएस विजय प्रकाश, आईपीएस ज्योति नारायण और आईपीएस नवनीत सिकेरा भी प्रमोट होकर एडीजी बनने की बात कही जा रही है। 29 दिसंबर को डीपीसी की बैठक में वरिष्ठता के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

प्रदेश में 1996 के सात आईजी का एडीजी के पद पर प्रमोशन होना है। चार के लिए वैकेंसी आने के बाद बाकी के तीन आईजी विजय सिंह मीना, एन रविंदर व अमिताभ यश को प्रोन्नति हासिल होने के बाद भी प्रतीक्षा करनी होगी। फिलहाल वह अपनी तैनाती के स्थान पर ही बने रहेंगे।डीजी और एडीजी के पदों पर प्रमोशन फिलहाल नहीं होगा. डीजी और एडीजी पदों के लिए केंद्र सरकार से कोई वैकेंसी नहीं मिली है. दरअसल जून 2021 में डीजीपी एचसी अवस्थी के रिटायर होने पर 1990 बैच का डीजी बनना शुरू होगा. 2003 बैच के डीआईजी से आईजी बनेंगे. 2007 बैच के आईपीएस डीआईजी बनेंगे. 2008 बैच के आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा.

Next Story