4 मौत, 314 मरीज: छत्तीसगढ़ में अब तक 50 कोरोना संक्रमितों की मौत….राजधानी में 135, तो राजनांदगांव में 79 मरीज….राजधानी में 3 सहित 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम….देखिये आज के पूरे आंकड़े
रायपुर 29 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा अब बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4 मौत कोरोना संक्रमित की हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा अब 50 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज 314 कोरोना मरीज मिले है।
प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 8600 पहुंच गया है। प्रदेश में आज शाम तक 229 मरीज मिले थे, लेकिन देर रात 85 मरीज और मिल गए।
वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश में 2914 हो गये हैं। आज कुल 197 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अहम बात ये है कि आज 4 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 50 पहुंच गया है।
जिलों की बात करें तो रायपुर में आज शाम तक 98 केस मिले थे, लेकिन देर रात 37 नये केस मिलने के बाद राजधानी में कुल मरीज का आंकड़ा 135 पहुंच गया, कल रायपुर में 158 मरीज मिले थे।
तो वहीं राजनांदगांव में 59 मिले थे, देर रात 20 नये मरीज मिलने के बाद ये आंकड़ा 79 पहुंच गया। बिलासपुर में 15, बलौदाबाजार में 18, दुर्ग में 22, सूरजपुर में 9, कोंडागांव में 4, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, बस्तर में 3-3, धमतरी में 2, जांजगीर में 9, कबीरधामा, कोरबा व सरगुजा में 4-4 मरीज मिले हैं।
वहीं मौत की बात करें तो बैकुंठपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत एम्स में हुई है। वहीं भिलाई में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत भी एम्स में हुई है। वहीं शहीद नगर खमतराई में एक महिला की मौत रायपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर के उरला के 35 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है।