Begin typing your search above and press return to search.

नदी के तेज बहाव के बीच नहाने गये 4 बच्चे फंसे… पुलिस ने दो घंटे तक रेस्क्यू कर सभी को सकुशल निकाला, लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा

नदी के तेज बहाव के बीच नहाने गये 4 बच्चे फंसे… पुलिस ने दो घंटे तक रेस्क्यू कर सभी को सकुशल निकाला, लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा
X
By NPG News

कोरिया 18 अगस्त 2021. मनेन्द्रगढ़ के बोरा नदी में आज दोपहर नहाने गए चार बच्चे पानी के तेज बहाव में फस गए थे। इस बात की जैसे ही जानकारी मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसपी, तहसीलदार, एसडीएम और रेस्क्यू टीम को दी। साथ ही खुद भी बिना देर किए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बारिश के कारण फ़्लैश वाटर आने से चारों बच्चे नदी में फस गए थे, चूंकि नदी में पानी का बहाव काफी ज्यादा था इसके बाद भी बिना देर किये पुलिस ने एक सीढ़ीनुमा पुल बनाकर रस्सी की मदद से नदी के बहाव में फंसे चारों बच्चों को बाहर निकाला। ये पूरा रेस्क्यू 2 घंटे तक चला। स्थानीय जनता और कोरिया पुलिस की तत्परता से सभी को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के इस जाबांजी की वहां मौजूद लोगों ने काफी सरहाना की।

इस रेस्क्यू में सहायक उप निरीक्षक आर भगत, आरक्षक राकेश शर्मा, नगर सैनिक सुरेश रजक व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। मौके पर तहसीलदार बजरंग साहू, एस डी एम नयनतारा सिंह तोमर, आरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, परिजनों की विशेष जवाबदारी बनती है। तेज बारिश हो तो ध्यान रखें कि बच्चों को अकेले बाहर नदी तालाब में नहाने के लिए ना भेजें साथ ही उन्होंने थाना मनेंद्रगढ़ के पुलिस कमर्चारियों की सरहाना भी की।

Next Story