24 घंटे में 3921 मरीजों की हुई मौत …72 दिन में पहली बार सबसे कम 70,421 नए मरीज मिले… देश में 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस
नईदिल्ली 14 जून 2021. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 3,921 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,74,305 हो गयी है. वहीं रविवार को कुल 1,19,501 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,74,305 हो गयी है. वहीं रविवार को कुल 1,19,501 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,158 है, अब तक देश में 2,81,62,947 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन मौतों की आंकड़ा अब भी डरा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई. बता दें कि देश में पिछले लंबे समय से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक बनी हुई है.
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3921 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है।