Begin typing your search above and press return to search.

3896 मरीज, 23 मौत : छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना की तेज रफ्तार… रायपुर में 891 व दुर्ग में 313 सहित इन 14 जिलों में 100 से ज्यादा मिले मरीज… पहली बार दुर्ग ने मौत के मामले में रायपुर को भी पीछे छोड़ा… देखिये कहां कितने मिले मरीज, कहां कितनी हुई मौत

3896 मरीज, 23 मौत : छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना की तेज रफ्तार… रायपुर में 891 व दुर्ग में 313 सहित इन 14 जिलों में 100 से ज्यादा मिले मरीज… पहली बार दुर्ग ने मौत के मामले में रायपुर को भी पीछे छोड़ा… देखिये कहां कितने मिले मरीज, कहां कितनी हुई मौत
X
By NPG News

रायपुर 26 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा अब एक लाख के पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज मिले 3896 नये मरीज के साथ ही प्रदेश में कुल पॉजेटिव का आंकड़ा बढ़कर 102461 हो गया है। वहीं 3187 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से मौत की बात करें तो प्रदेश में आज अचानक से मौत का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान कोरोना की वजह से गयी है।

जिलेवार आज मिले कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखें तो राजधानी रायपुर में 891 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 313, राजनांदगांव में 111, धमतरी में 155, महासमुंद में 108, रायगढ़ में 281, कोरबा में 247, बिलासपुर में 213, सरगुजा में 131, बस्तर में 188, जांजगीर में 183 कोंडगांव में 103, कांकेर में 127, सुकमा में 146, दंतेवादा में 99, बालोद में 61, बेमेतरा में 34, कबीरधाम में 65, बलौदाबाजार में 76, गरियबंद में 62, मुंगेली में 42, गौरेला-पेड्रा-मरवाही जिला में 34, कोरिया में 41, सूरजपुर में 28, बलरामपुर में 47, जशपुर में 30, नारायणपुर में 40, बीजापुर में 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

वहीं मौत की बात करें तो रायपुर के 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि धमतरी के 2, मुंगेली के 1, सरगुजा के 2, दंतेवाड़ा के 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

Next Story