Begin typing your search above and press return to search.

373 मरीज, कुल 69 मौत: राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी, आज भी156 नये मरीज मिले….10 हज़ार से ज्यादा पहुंचा आंकड़ा…. दुर्ग और बस्तर सहित इन जिलों में काफी संक्रमित मिले

373 मरीज, कुल 69 मौत: राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी, आज भी156 नये मरीज मिले….10 हज़ार से ज्यादा पहुंचा आंकड़ा…. दुर्ग और बस्तर सहित इन जिलों में काफी संक्रमित मिले
X
By NPG News

रायपुर 4 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में आज फिर 373 नये कोरोना मरीज मिले है। राजधानी रायपुर में आज 156 नये मरीज मिले है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत के खौफनाक आंकड़े सामने आये हैं। एक ही दिन में 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 69 पहुंच गयाहै। वहीं 24 घंटे में प्रदेश में मरीजों के आंकड़ों को देखें तो 373 नये मरीज मिले हैं। इस आंकड़े के साथ ही प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 10202 हो गया है। वहीं अस्पताल में अभी एक्टिव केस 2520 हो गये हैं। अस्पताल से कुल आज 357 मरीजों को छुट्टी दी गयी।

जिलों की बात करें तो राजधानी रायपुर में आज फिर मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया। आज कुल 156 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से 55, बस्तर से 37, बलरामपुर और कोंडांगाव से 25-25, सूरजपूर से 11, रायगढ़ से 6, राजनांदगांव से 15, महासमुंद से 11, कबीरधाम से 5, बिलासपुर और कांकेर से 4-4 मरीज मिले हैं.

आज कोरोना संक्रमितों की मौद में एक मौत रायपुर के गुढ़ियारी इलाके से हुई, जहां एक 50 वर्षीय एक महिला की रायपुर मेडिकल कालेज में मौत हुई। वहीं एक रायपुर के मोहबा बाजार में 69 वर्षीय पुरूष की मौत एम्स में हुई। उन्हें 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर के 35 वर्षीय एक युवक की मौत भी एम्स में आज हो गयी। वो 31 जुलाई से अस्पताल में भर्ती था।

वहीं केंद्रीय जेल बिलासपुर से 90 वर्षीय महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया था, कोरोना टेस्ट के पहले ही महिला की मौत हो गयी। बिलासपुर में ही 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बिलासपुर से ही एक और मौत हुई। बिलासपुर से 71 वर्षीय पुरूष को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनकी मौत हो गयी।

सरगुजा में एक 75वर्षीय पुरूष की मौत इलाज के दौरान रायपुर एम्स में हो गयी। वो 24 जुलाई को रायपुर के एम्स में लाये गये थे। वहीं एक मौत दुर्ग में हुई है। संत रविदास नंगर में एख 48 वर्षीय पुरूष की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

Next Story