Begin typing your search above and press return to search.

372 मरीज, 6 की मौत : रायपुर में रात 8 बजे तक 170 नये मरीज मिले…. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16 हजार… दुर्ग, बिलासपुर में भी कोरोना का कहर जारी

372 मरीज, 6 की मौत : रायपुर में रात 8 बजे तक 170 नये मरीज मिले…. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16 हजार… दुर्ग, बिलासपुर में भी कोरोना का कहर जारी
X
By NPG News

रायपुर 17 अगस्त 2020। छत्तीतगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख नहीं रही है। प्रदेश में आज रात 8 बजे तक 372 नये मरीज मिले हैं, वहीं 6 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश मे अब कुल मरीजों का का आंकड़ा 16 हजार पहुंच गया है। प्रदेश में मरीजों के डिस्चार्ज की बात करें तो 363 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों में लौट चुके हैं, वहीं 5247 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 148 पहुंच गया है।

राजधानी रायपुर आज भी करोना के मरीज के मामले में टॉप पर है। आज रायपुर में 170 नये मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 34 और दुर्ग में 59 नये मरीज मिले हैं। सरगुजा में 20, राजनांदगांव व महासमुंद में 14-14, बलौदाबाजार में 7, रायगढ़ में 7 और कांकेर में 7 नये केस सामने आये हैं।

वहीं रायपुर के मस्जिदपारा पंडरी और टाटीबंद में एक-एक मरीज की मौत हुई है, वहीं भिलाई के सुपेला में एक और खुर्सीपार में 2 मौत आज कोरोना से हुई है। वहीं बसना महासमुंद के दर्रीपारा में 1 मौत हुई है।

Next Story