Begin typing your search above and press return to search.

रायगढ़ में 36 मौत : महाराष्ट्र के रायगढ़ में अब तक 36 लोगों के निकाले गये शव, 40 के करीब लोग अभी भी फंसे हुए…. NDRF और रेस्क्यू टीम मौके पर, बारिश की वजह से रेस्क्यू में आ रही दिक्कत

रायगढ़ में 36 मौत : महाराष्ट्र के रायगढ़ में अब तक 36 लोगों के निकाले गये शव, 40 के करीब लोग अभी भी फंसे हुए…. NDRF और रेस्क्यू टीम मौके पर, बारिश की वजह से रेस्क्यू में आ रही दिक्कत
X
By NPG News

रायगढ़ (महाराष्ट्र) 23 जुलाई 2021। बारिश की वजह से महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। घटना रायगढ़ जिले के महाड गांव की है। जहां बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटना हुई है। 36 शवों को अब तक निकाला जा चुका है, जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए है। जानकारी के मुताबिक 3 जगहों पर चट्टान खिसकने की घटना हुई थी, जिसके बाद कई लोग इसकी चपेट में आ गये।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि चट्टान खिसकने की इस घटना में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं और कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबर है। अभी भी इलाके में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कत आ रही है।

32 शव सुबह निकाले गये थे, जबकि 4 शव अब से कुछ देर पहले निकाले गये हैं।अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम मुंबई से करीब 160 किलोमीटर दूर महाड पहुंच गई है और दूसरा दल वहां जल्द पहुंचेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

रायगढ़ जिला संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे के अनुसार, महाड के पास तलाई गांव में भूस्खलन के बाद बचाव दल की एक टीम ने मलबे से 36 शव निकाले हैं। गुरुवार की देर रात पहाड़ी के हिस्से के खिसकने से कुछ घर भूस्खलन की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि 20 स्थानीय बचाव दल मलबा हटाने में लगे हैं, जबकि एनडीआरएफ और पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है।

Next Story