Begin typing your search above and press return to search.

336 मरीज, मौत का आंकड़ा 54 पहुंचा….रायपुर में कोरोना का कहर जारी, 190 नये मरीज मिले…. आज हुई 3 मौत….कुल आंकड़ा 9 हज़ार के पार

336 मरीज, मौत का आंकड़ा 54 पहुंचा….रायपुर में कोरोना का कहर जारी, 190 नये मरीज मिले…. आज हुई 3 मौत….कुल आंकड़ा 9 हज़ार के पार
X
By NPG News

रायपुर 31 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। प्रदेश में आज 336 नये कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर पिछले 15 दिनों से कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। आज फिर राजधानी में 190 कोरोना के मरीज मिले है। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा जहां 9192 पहुंच गया है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 54 पहुंच गया है।

कोरोना के 336 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 9192 पहुंच गया है। वहीं कुल 2908 एक्टिव केस अभी अस्पताल में भर्ती है। आज 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब कुल 54 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है।

रायपुर में काफी कोशिशों के बावजूद कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। आज भी कोरोना मरीज राजधानी में 190 मिले। वहीं कोंडागांव में 23 और दुर्ग में 19 मरीजों के अलावे, राजनांदगांव में 31, महासमुंद में 9, कोरबा छह, बलरामपुर में 4, बलौदाबाजार में 4, बस्तर में 4, बिलासपुर में 7, जांजगीर में 2 मरीज मिले हैं। बालोद और कोरिया में 2-2 मरीज मिले है।

आज जो 3 मौते हुई है, तीनों मौत रायपुर में हुई है। 44 साल के रायपुर के ईदगाहभाठा के मरीज को 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था, वहीं गरियाबंद के 59 वर्षीय पुरूष को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती गया था। दोनों मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं सड्डू में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

Next Story