Begin typing your search above and press return to search.

SECL गेवरा हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स और सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित 3 मिले कोरोना पॉजिटिव… स्टाफ नर्स के पति की एक दिन पहले ही हुई थी कोरोना से मौत….

SECL गेवरा हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स और सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित 3 मिले कोरोना पॉजिटिव… स्टाफ नर्स के पति की एक दिन पहले ही हुई थी कोरोना से मौत….
X
By NPG News

कोरबा 22 अगस्त 2020। कोरबा में कोरोना का भयावह तस्वीर सामने आने लगी है। यहां SECL गेवरा के नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल के 3 स्टाफ सहित जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमित मिलने वाले मरीजो में NCH हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स सहित हॉस्पिटल के सेनेटरी इंस्पेक्टर और वार्ड आया शामिल है।

आपको बता दे कि कोरोना संक्रमित स्टाफ नर्स के पति की एक दिन पहले ही कोरोना से सिम्स में मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि स्टाफ नर्स को पहले ही बुखार आ रहे थे, बावजूद इसके वह हॉस्पिटल में सेवा दे रही थी। स्टाफ नर्स के 2 बेटे है उन्हें भी बुखार आ रहे थे, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने NCH कॉलोनी और बी टाइप कॉलोनी को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है और स्टाफ नर्स सहित सेनेटरी इंस्पेक्टर और वार्ड आया के संपर्क में आने वाले लोगो की सैंपलिंग की जा रही है। गौरतलब है कि कोरबा जिले में अब तक 561 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिनमे मौजूद वक़्त में 128 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जिले के कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीँ अबतक के कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Next Story