Begin typing your search above and press return to search.

3 मौत, 181 मरीज: लॉकडाउन में मरीज घटे, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़े… रायपुर में 3 मौत, कुल आंकड़ा 58 पहुंचा…. रायपुर सहित प्रदेश के किन-किन जिलों से कितने मरीज मिले… पढ़िये

3 मौत, 181 मरीज: लॉकडाउन में मरीज घटे, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़े… रायपुर में 3 मौत, कुल आंकड़ा 58 पहुंचा…. रायपुर सहित प्रदेश के किन-किन जिलों से कितने मरीज मिले… पढ़िये
X
By NPG News

रायपुर 2 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर दिख रहा है। कल जहां प्रदेश में 250 से कम मरीज मिले थे, तो वहीं आज भी ये आंकड़ा 181 पर सिमटा है, हालांकि रात 11 बजे की रिपोर्ट में कुछ आंकड़े बढ़ सकते हैं। आज तो अभी तक कुल 181 मरीज मिले हैं, लेकिन 3 मौत ने जरूर लोगों को खौफजदा कर दिया है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 58 पहुंच गया है। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 9608 पहुंच गया है। वहीं अभी 2559 मरीज अस्पताल में भर्ती है।

आज प्रदेश के सभी अस्पतालों से 381 मरीजों को डिस्चार्ज किया गयाहै। जिलों के आंकड़ों को देखें तो राजधानी में आज 67 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं दुर्ग में 19 और रायगढ़ में 18 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोंडगांव से 9, बीजापुर से 9, महासमुंद से 8, जांजगीर से 8, बिलासपुर से 6, सरगुजा से 3, कोरिया से 3, कांकेर से 3, कोरबा से 2, बालोद से 1, मुंगेली से 1, सूरजपुर से 1, बस्तर से 1 और दंतेवाडा से 1 मरीज मिले हैं।

अगर मौत का आंकड़ा देखें तो तीनों आज रायपुर में हुई है। रायपुर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, उसे 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 21 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।

वहीं कुशल में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है। 27 जुलाई को महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में ही महिला का उपचार चल रहा था।

वहीं गुरुनानक चौक में एक ट्रांसजेंडर की मौत हुई है। रिखियापारा निवासी ट्रांसजेंटर को रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती गया था। 31 जुलाई को उसे अस्पताल में एडमिट किया गया था।

Next Story