Begin typing your search above and press return to search.

297 मरीज, 2 मौत: रायपुर में फिर 142 कोरोना मरीज मिले…. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 10 हज़ार पहुंचा….दुर्ग में भी आज 50 नये केस आये सामने….मौत का आंकड़ा 71 पहुंचा… पढिये आज का अपडेट

297 मरीज, 2 मौत: रायपुर में फिर 142 कोरोना मरीज मिले…. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 10 हज़ार पहुंचा….दुर्ग में भी आज 50 नये केस आये सामने….मौत का आंकड़ा 71 पहुंचा… पढिये आज का अपडेट
X
By NPG News

रायपुर 5 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 295 नये केस सामने आये हैं। वहीं 258 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 10497 पहुंच गया है। इन मरीजों में से 7871 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, वहीं अस्पताल में अभी एक्टिव केस 2555 रह गये हैं। अगर कोरोना संक्रमितों की मौत की बात करें तो 2 मरीजों की आज मौत हुई है, जिसके बाद आंकड़ा अब कुल 71 पर पहुंच गया है।

जिलों के आंकड़ो पर गौर करें तो राजधानी में आज भी आंकड़ा 100 के पार रहा है। हालांकि देर रात इस आंकड़ें में बदलवा भी हो सकता है। राजधानी रायपुर में आज कुल 142 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं दूसरे हाटस्पाट जिले के तौर पर दुर्ग में आज 50 नये केस रजिस्टर्ड हुए हैं। बस्तर में 18, राजनांदगांव में 16, महासमुंद में 19, रायगढ में 9, बलौदाबाजार में 14, जशपुर में 5, सरगुजा में 4, नारायणपुर में 4 मरीज मिले हैं।

वहीं मौत के आंकड़े को देखें तो रायपुर के महामायापारा में एक 63 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुई है। 3 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं जशपुर के एक व्यक्ति की रायगढ़ मेडिकल कालेज में मौत हुई है। रायपुर मे अब तक 35 मौत हुई है।

Next Story