Begin typing your search above and press return to search.

29 नये मरीज आज मिले : ब्रेकिंग – प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 315… एक ही दिन में 29 कोरोना केस आये सामने…. मुंगेली में सबसे ज्यादा संक्रमितों की है संख्या… देखिये पूरा आंकड़ा किस जिले में कितने मरीज

29 नये मरीज आज मिले : ब्रेकिंग – प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 315… एक ही दिन में 29 कोरोना केस आये सामने…. मुंगेली में सबसे ज्यादा संक्रमितों की है संख्या… देखिये पूरा आंकड़ा किस जिले में कितने मरीज
X
By NPG News

रायपुर 28 मई 2020। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 29 नये केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 315 तक पहुंच गयी है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एम्स रायपुर में अभी मौजूदा वक्त में 88, कोविड अस्पताल माना में 94 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 52, मेडिकल कालेज अंबिकापुर में 24, मेडिकल कालेज रायगढ़ में 19, मेडिकल कालेज राजनांदगांव में 34 और मेडिकल कालेज जगदलपुर में 4 मरीज भर्ती हैं।

वहीं आज मिले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली में मिले हैं। मुंगेली में आज कुल 11 नये केस सामने आये हैं, वहीं जशपुर में 8, बिलासपुर में 4, कांकेर में तीन, रायगढ में 2 और कोरिया से एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 398 हो गयी है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज अभी मुंगेली में 81 हैं, जबकि बिलासपुर में 47 और कोरबा में 41 पॉजेटिव केस मिले हैं। राजनांदगांव में 35, बालोद में 24, बलौदाबाजार में 20, कांकेर में 15, जशपुर में 16, जांजगीर चांपा में 15, रायगढ़ में 13, बेमेतरा में 15, कवर्धा में 13 और दुर्ग में 10 मरीज अब तक पॉजेटिव मिले हैं। उनमें से 83 मजदूरों को अस्पताल से अब तक छुट्टी मिल चुकी है।

Next Story