Begin typing your search above and press return to search.

देश में पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोरोना के मामले, 3,874 मौत, महाराष्ट्र में ‘ब्लैक फंगस’ का कहर

देश में पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोरोना के मामले, 3,874 मौत, महाराष्ट्र में ‘ब्लैक फंगस’ का कहर
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 मई 2021. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है. भारत में एक दिन मे कोरोना संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं.

ICMR द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई तक देशभर में 32,23,56,187 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें से अकेले 19 मई को 20 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. बीते 24 घंटे में 20,55,010 लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, अब तक 18,70,09,792 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है.

बाकी राज्यों में ये है स्थिति
मिजोरम में कोरोना के 192 केस सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,143 हो गई है. वहीं, लद्दाख में कोरोना के 134 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में 1,589 केस हो गए हैं

Next Story