Begin typing your search above and press return to search.

255 कोरोना+, BSF जवान की मौत : छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 30 पहुंचा, एक ही दिन में मिले 255 मरीज… रायपुर ने कोरोना ने आज भी बनाया शतक…. ITBP कैंप से 7 व शदाणी दरबार से 12 मिले… नाई, दुकानदार, स्वास्थ्यकर्मी, अधिकारी समेत….

255 कोरोना+, BSF जवान की मौत : छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 30 पहुंचा, एक ही दिन में मिले 255 मरीज… रायपुर ने कोरोना ने आज भी बनाया शतक…. ITBP कैंप से 7 व शदाणी दरबार से 12 मिले… नाई, दुकानदार, स्वास्थ्यकर्मी, अधिकारी समेत….
X
By NPG News

रायपुर 23 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज 255 नये कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 114 पॉजेटिव केस सामने आये हैं, वहीं कोरोना संक्रमित एक BSF जवान की मौत हुई है। रायपुर में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6254 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कुल 147 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है, अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1847 हो गये हैं।

आज दिन भर के आंकड़े को देखें तो रायपुर से 114 पॉजेटिव मरीज मिले हैं। वहीं कवर्धा से 34 केस सामने आये हैं। कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर से 1-1 मरीज मिले हैं।

आज संक्रमितों में तिल्दा के माठ ITBP कैंप से 7 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, अभी तक कैंप से 40 की रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है। वहीं रायपुर से शदाणी दरबार से 12 मरीज मिले हैं। आज संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी, SHRC के तीन कर्मचारी, बिजनेसमैन, दुकानदार, नाई, गृहणी और पुलिसकर्मी व जवान संक्रमित मिले हैं।

वहीं भिलाई के एक 28 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गयी है। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी। रायपुर में अब कुल पॉजेटिव केस 1516 हो गये हैं, जिसमें 708 मरीज अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 798 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। रायपुर में कुल 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है। वहीं दुर्ग से 5, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर में 2, रायगढ़ में 2, जांजगीर में 2, बस्तर में 1 मौत हुई है।

Next Story