Begin typing your search above and press return to search.

एक दिन में कोरोना के 24248 नए मामले, 425 लोगों ने जान गंवाई… देश में 7 लाख के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

एक दिन में कोरोना के 24248 नए मामले, 425 लोगों ने जान गंवाई… देश में 7 लाख के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 जुलाई 2020। देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के 24,248 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 425 मरीजों की मौत हो गई है। अब भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है। इनमें से 2,53,287 एक्टिव और 4,24,433 रिकवर मरीज हैं। देश में अब तक कोरोना से 19,693 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में 24,248 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है। वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है। मंत्रालय ने कहा, ‘अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है।’

कुल पुष्ट मामलों में भारत में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,66 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 1,80,596 लोगों की जांच रविवार को ही की गई।

Next Story