Begin typing your search above and press return to search.

22 शहीद :सबसे ज्यादा बीजापुर के 7 जवान हुए शहीद…..आसाम-आंध्रप्रदेश के भी 2-2 जवानों ने पायी वीरगति… 23 शहीद जवानों के नाम हुए जारी

22 शहीद :सबसे ज्यादा बीजापुर के 7 जवान हुए शहीद…..आसाम-आंध्रप्रदेश के भी 2-2 जवानों ने पायी वीरगति… 23 शहीद जवानों के नाम हुए जारी
X
By NPG News

बीजापुर 4 अप्रैल 2021। बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं।

डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं।

एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं।

वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास असम, रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश, धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तर प्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश, रथू जगदीश आंध्रप्रदेश, शंभू राय त्रिपुरा, बबलू रंभा आसाम शामिल हैं। हालांकि पहले जम्मू-कश्मीर के राजेश्वर सिंह मनहास का नाम भी शहीद में था, लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिला है।

बस्तर बटालियन से समैया माड़वी शामिल है।

Next Story