Begin typing your search above and press return to search.

राजभवन के 20 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई…. जानिए देश में कोरोना का लाइव अपडेट

राजभवन के 20 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई…. जानिए देश में कोरोना का लाइव अपडेट
X
By NPG News

पटना 15 जुलाई 2020. पटना का राजभवन भी अब कोरोना की चपेट में आ गया है। राजभवन के 20 स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राजभवन में कोरोना के प्रकोप के कारण कर्मियों और अधिकारियों में दहशत का माहौल है। बता दें कि बिहार भाजपा मुख्यालय में भी कोरोना की इंट्री हो चुकी है। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार सहित प्रदेशस्तरीय 5 पदाधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संजय जायसवाल की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

इससे पहले बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी थी, जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बुधवार को ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है वही डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं।

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 25806 हुई
राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई है। जिसमें से अब तक 527 लोगों की मौत हुई है और 6,080 सक्रिय मामले हैं।

राजस्थान में 235 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 235 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इस अवधि के दौरान 30 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 30 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 14898 हुई

ओडिशा सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 14 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 618 नए मामले सामने आए और 609 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों में संख्या14,898 हो गई है। जिनमें से 9,864 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,933 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राजस्थान में कोरोना के प्रसार के मद्देनजर पुलिस ने जोधपुर में ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। जोधपुर के कमिश्नर का कहना है कि ‘इस अभियान के तहत, पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित नागरिकों के निवासों का दौरा करेंगे और जांच करेंगे कि क्वारंटीन के मानदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं।’

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का दूसरा चरण 18 जुलाई से 23 जुलाई तक
कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन का दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। मेडिकल स्टोर, डेयरियों, अस्पतालों और आवश्यक सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है।

बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दिखाई सख्ती
कर्नाटक के बंगलूरू के शेषाद्रीपुरम में लॉकडाउन के दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 14 जुलाई को रात आठ बजे से 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक बंगलूरू में लॉकडाउन का आदेश दिया है।

पिछले 24 घंटे में तीन लाख 20 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 14 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,24,12,664 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,20,161 नमूनों का पिछले 24 घंटे में किया गया।

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 935 और ब्राजील में 1341 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है और 35 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 935 और ब्राजील में 1341 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार सुबह 9.30 बजे तक के हैं।

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 फीसदी हुई
भारत सरकार की ओर से बताया गया कि ‘देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 फीसदी हो गई है। अब रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.05: 3.95 फीसदी है।’

पिछले 24 घंटे में 29429 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है।

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या नौ लाख 36 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1.34 करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 81 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 34 लाख 57 हजार को पार कर गया है जबकि 78 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

झारखंड में 262 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 262 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,225 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में धनबाद, रांची और जमशेदपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो गई। इस तरह राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

गुजरात के सूरत जिले में कोरोना के 291 नए मामले सामने आए
गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 8,950 हो गई है जबकि इस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 350 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सूरत शहर से 221 नए और ग्रामीण क्षेत्रों से 70 मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 105 नए मामले
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 105 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,379 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 105 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें बिलासपुर, सुकमा और नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से नौ, बलरामपुर से आठ मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 73 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 21,7433 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में 1084 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और अब तक इस वायरस से संक्रमित 20 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 रोगियों की देखभाल को लेकर दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य केन्द्रों को दिए परामर्श
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों को कोविड-19 रोगियों को भर्ती करने में कम से कम समय लेने और प्रत्येक गंभीर रोगी के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी तैनात करने को कहा। सरकार ने भर्ती के दौरान उच्च जोखिम वाले रोगियों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा है।

मिजोरम में पांच नए मामले
राज्य में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है। इनमें से 79 सक्रिय मामले हैं और 159 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। -जोरमथांगा, मुख्यमंत्री, मिजोरम

Next Story