2 की मौत : बिलासपुर में कार-बाइक में भीषण टक्कर….बाइक सवार महिला और कार चालक की हुई मौत…..मां और बहन की हालत गंभीर… टक्कर के बाद डिवाइडर तोड़ कार पलटी

बिलासपुर 29 अगस्त 2021। बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना बिलासपुर-रायपुर रोड पर हिर्री इलाके का है। सभी घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज हिर्री थाना से कुछ ही दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारी और फिर कार नाले में जाकर पलट गयी। इस घटना में कार चालक प्रियांशु तिवारी और बाइक सवाल संतोषी बाई की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर के बरगवां के रहने वाले रतन यादव अपनी पत्नी संतोषी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से कार से कोरबा के रहने वाले प्रियांशु तिवारी अपनी मां और बहन को लेकर कार से आ रहे थे। इसी दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पलट गयी। घटना में प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी मां और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।