Begin typing your search above and press return to search.

2 मौत, 245 कोरोना मरीज : ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में आज 245 नये कोरोना मरीज मिले… रायपुर के बाद बिलासपुर व दुर्ग में कोरोना ने मचाया कहर… कुल आंकड़ा 8 हजार की तरफ बढ़ा… देखिये दिन भर का अपडेट

2 मौत, 245 कोरोना मरीज : ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में आज 245 नये कोरोना मरीज मिले… रायपुर के बाद बिलासपुर व दुर्ग में कोरोना ने मचाया कहर… कुल आंकड़ा 8 हजार की तरफ बढ़ा… देखिये दिन भर का अपडेट
X
By NPG News

रायपुर 27 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार काबू में आती नहीं दिख रही है। आज भी कोरोना मरीजों का शाम तक आंकड़ा दो सौ के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 245 कोरोना पॉजेटिव सामने आये हैं। पूरे दिन में 228 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में कुल मरीजों के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश कुल मरीजों की संख्या 7863 पहुंच गयी है। खास बात ये है कि पिछले तीन-चार दिनों मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। आज भी दो संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 45 पहुंच गया है।

अगर जिलों से मिले आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में 88 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। वहीं बिलासपुर में आज कोरोना संक्रमितों ने 50 आंकड़ा छू लिया है। बिलासपुर से लिहाज से ये आंकड़ा इसलिए गंभीर है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में बिलासपुर में कोरोना कंट्रोल में आता दिख रहा था। दुर्ग में आज 49 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 18, बलौदाबाजार में 14, महासमुंद में 5, बेमेतरा व कवर्धा में 4-4 मरीज मिले हैं।

बिग ब्रेकिंग: जेल में घुसा कोरोना, 7 प्रहरी समेत 28 कैदियों के सेम्पल आये पॉजिटिव, जेल में मचा हड़कंप

प्रदेश में आज दो मौतों में एक रायपुर और दूसरा बिलासपुर में हुआ है। रायपुर के शदाणी दरबार में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसे एम्स में 25 जुलाई को भर्ती कराया गया था। वहीं बिलासपुर के मस्तूरी में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है। वो बिलासपुर के प्राइवेट हास्पीटल में भर्ती थी। बाद में 25 जुलाई को पॉजेटिव आने से बाद उसे मेडिकल कालेज भेजा गया था।

Next Story