
धार/;चतरा 1 सितंबर 2021। ASI को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एएसआई का नाम किशोर सिंह टांक है। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजोद के एएसआई किशोर सिंह टांक को ग्राम संदला के बस स्टैंड से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई टांक एक मामले की विवेचना कर रहे थे जिसमें फरियादी का नाम नहीं जोड़ने तथा धारा ना बढ़ाने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही एएसआइ को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा वैसे ही वह भागने लगा, लेकिन लोकायुक्त टीम ने उस दबोच लिया। लोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि एएसआई टांक ने मौके से भागने की कोशिश की थी। लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस एएसआइ टांक को सरदारपुर के सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
फरियादी परमानंद दय्या ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व फरियादी के भाई का किसी से झगड़ा हुआ था जिसमे धारा 294, 323, 506, 34 भादवी में एएसआई किशोर सिंह टांक ने प्रकरण दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में फरियादी का नाम नहीं जोड़ने तथा प्रकरण में धारा ना बढ़ाने के एवज में रिश्वर मांगी थी।फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। इसके बाद इसे सही पाया गया। इसके बाद इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एएसआई को ट्रैप करने का प्लान बनाया। संदला बस स्टैंड के पास एएसआई को रिश्वत देने के लिए बुलाया गया। वर्दी में ही एएसआई वहां रिश्वत लेने के लिए पहुंचे। 30 हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद एएसआई नखड़े दिखा रहे थे। इस दौरान लोकायुक्त की टीम में से एक अफसर उनका गट्टा पकड़ा और दूसरा हाथ। दोनों ने एएसआई को धकियाते ले जा रहे थे। इस दौरान वह आनाकानी भी कर रहे थे। मगर लोकायुक्त की टीम पर कोई असर नहीं हुआ। अब धार एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं, लोकायुक्त की कार्रवाई देखने के संदला गांव में भीड़ उमड़ गई। बस स्टैंड के आसपास सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंच गई। लोग बाउंड्री वॉल के बाहर खड़े होकर इसकी गिरफ्तारी को देखते रहे। इस दौरान गिरफ्तार एएसआई काफी असहज दिखे। लोकायुक्त की टीम भीड़ को देखते हुए मौके से एएसआई को निकालकर 25 किलोमीटर दूर सरदारपुर लेकर आई। यहां सर्किट हाउस में आगे की कार्रवाई की गई है।
झारखंड के चतरा में भी ASI हुआ गिरफ्तार
एसीबी ने रिश्वत लेते हुए टंडवा थाना के सहायक उप निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक अवर निरीक्षक केशव कुमार शर्मा तीन हजार रुपये घूस ले रहा था। मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक युवक से एक मामले में डायरी लिखने के एवज में रिश्वत मांगी थी। तीन हजार रुपये में तय हुआ था। युवक इसकी शिकायत एसीबी में शिकायत की थी। हजारीबाग एसीबी की टीम मामले सत्यता को परखने के लिए दो दिन पहले टंडवा आई थी। मुकदमा सही पाया और उसके बाद एएसआई केशव कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। बुधवार को करीब 11 बजे पूर्वाह्न दंडाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम टंडवा पहुंची। युवक रुपये दे रहा था और इसी बीच एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एएसआई को लेकर अपने साथ हजारीबाग चले गए।