Begin typing your search above and press return to search.

19 नये कोरोना मरीज: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 89 ….. सुबह मिले 16 नये मरीजों के बाद दोपहर बाद 3 की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव….प्रदेश के 18 जिलों में पहुंचा कोरोना … देखिये पूरे आंकड़े

19 नये कोरोना मरीज: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 89  ….. सुबह मिले 16 नये मरीजों के बाद दोपहर बाद 3 की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव….प्रदेश के 18 जिलों में पहुंचा कोरोना … देखिये पूरे आंकड़े
X
By NPG News

रायपुर 22 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेज होती जा रहीहै। आज कोरोना के अभी तक 19 नये मामले सामने आये हैं। दोपहर बाद आयी कोरोना की पॉजेटिव रिपोर्ट में 3 नये मामले की पुष्टि हुई है। जिन तीन नये मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें 1 कांकेर के दुर्गकोंदल, एक बिलासपुर और एक बलरामपुर का मरीज है। सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही दूसरे प्रदेशों में लौटे हैं। पहले से ही इन सभी को क्वारंटीन में रखा गया था। इन तीन नये मरीजों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है।

प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 149 हो गयी है। राजधानी रायपुर में कुल 8, बालोद में 14, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 10, कर्वधा में 8, बलौदाबाजार में 8, गरियाबंद में 1, बिलासपुर में 9, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, बलरामपुर में 1, कांकेर में 4 मरीज मिला है।

Next Story