Begin typing your search above and press return to search.

184 कोरोना मरीज : प्रदेश में एक ही दिन में 200 के करीब कोरोना पॉजेटिव मिले… रायपुर में आज भी 87 केस आये सामने…कुल मरीजों का आंकड़ा अब 4300 के करीब पहुंचा…देखिये दिन भर का अपडेट… प्रदेश में कौन से जिले में कितने केस

184 कोरोना मरीज : प्रदेश में एक ही दिन में 200 के करीब कोरोना पॉजेटिव मिले… रायपुर में आज भी 87 केस आये सामने…कुल मरीजों का आंकड़ा अब 4300 के करीब पहुंचा…देखिये दिन भर का अपडेट… प्रदेश में कौन से जिले में कितने केस
X
By NPG News

रायपुर 13 जुलाई 2020। कोरोना का छत्तीसगढ़ में हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। प्रदेश में आज एक साथ 184 नये कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में रविवार को 96 कोरोना मरीज मिलने के बाद आज 87 नये केस सामने आये हैं। रायपुर में जिस तरह से लगातार मरीज मिल रहे हैं, उसने ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, बल्कि राज्य सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी है। प्रदेश में 184 नये मरीज मिलने के साथ प्रदेश में 4265 कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब बढ़कर 1044 हो गये हैं। वहीं 49 मरीजों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

रायपुर में 87 नये मरीजों के अलावे राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7, बेमेतरा और कबीरधाम से 4-4, बिलासपुर से 3, बलौदाबाजार से 2, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर व गौरेला- पेंड्रा से 1-1 कोरोना के मरीज मिले हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं, रायपुर में अब तक 824 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 377, कोरबा से 342, जांजगीर से 298, बलौदाबाजार से 296, बिलासपुर से 295, दुर्ग से 229 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी तक 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Next Story