Begin typing your search above and press return to search.

24 घंटे में 1684 मामले, देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 23452 हुई, अब तक 724 लोगों की मौत

24 घंटे में 1684 मामले, देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 23452 हुई, अब तक 724 लोगों की मौत
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 अप्रैल 2020। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार (24 अप्रैल) को बढ़कर 23,452 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 723 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 17,915 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

पंजाब में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 298 तक पहुंच गई है। इनमें से 70 ठीक हो गए हैं और 17 की मौत हो गई है। इनमें से 63, एसएएस नगर, 63 जालंधर और 55 पटियाला से हैं।पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 385 हो गई है।हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 40 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 14 सक्रिय हैं और 18 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (24 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 283 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 83 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 112 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 24 और 50 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 6430 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2624 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2376 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 718 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 28 दिनों में 15 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। यही नहीं देश में 80 ऐसे जिले हैं जिनमें बीते 14 दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1684 मामले दर्ज किए गए हैं जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 23,077 पर पहुंच गया है। इनमें से 17610 ऐक्टिव केस हैं। हालांकि रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। मौजूदा वक्‍त में रिकवरी रेट 20.57 फीसद है।

Next Story