Begin typing your search above and press return to search.

राजभवन में भी कोरोना के 16 नये केस….सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजेटिव होने से मचा हड़कंप…. इससे पहले रसोईया व सिक्युरिटी गार्ड मिल चुके हैं पॉजेटिव

राजभवन में भी कोरोना के 16 नये केस….सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजेटिव होने से मचा हड़कंप…. इससे पहले रसोईया व सिक्युरिटी गार्ड मिल चुके हैं पॉजेटिव
X
By NPG News

रायपुर 8 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। खास बात ये है कि अब संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब VVIP इलाकों में भी कोरोना की घुसपैठ हो गयी है। छत्तीसगढ़ का राजभवन कोरोना से संक्रमित हो गया है। आज भी छत्तीसगढ़ राजभवन के 16 कर्मी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक राजभवन के ये सभी 16 कर्मी सुरक्षा में तैनात जवान हैं जो बैरक में थे। आपको बता दें कि राजभवन में इससे पहले भी सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया कोरोना पॉजेटिव मिला था, जिसके बाद राजभवन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना का आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंच गया है, वहीं मौत का आंकड़ा सिर्फ राजधानी में ही 44 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं 3000 से ज्यादा मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में कोरोना का बढ़ा संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है।

Next Story