Begin typing your search above and press return to search.

150 स्कूली बच्चे, 12 शिक्षक कोरोना पॉजेटिव: स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा…..राज्य सरकार ले सकती है स्कूल बंद करने का फैसला…..शिक्षा विभाग के निर्देश पर करायी गयी थी टेस्टिंग

150 स्कूली बच्चे, 12 शिक्षक कोरोना पॉजेटिव: स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा…..राज्य सरकार ले सकती है स्कूल बंद करने का फैसला…..शिक्षा विभाग के निर्देश पर करायी गयी थी टेस्टिंग
X
By NPG News

चंडीगढ़ 19 नवंबर 2020। स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना का खतरा भी गहराने लगा है। हरियाणा में भी लगातार स्कली बच्चों के कोरोना पॉजेटिव आने की खबर आ रही है। इससे पहले तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में स्कूल खुलते ही बच्चों के कोरोना संक्रमित हो गये थे। हरियाणा में खतरा काफी गहरा है, क्योंकि वहां हर दिन कोरोना संक्रमित स्कूली बच्चों की रिपोर्ट आ रही है। अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूली बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है। 12 स्कूलों में 837 बच्चों पर सर्वे किया है। इसमें 150 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं।’

हरियाणा के रेवाड़ी और जींद जिलों के स्कूलों में करीब डेढ सौ बच्चे तथा 12 अध्यापकों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस व इनेलो के नेताओं ने हरियाणा सरकार से स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। विपक्ष के इस हमले के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान आया कि 14 हजार स्कूलों में दो चार केस तो आ ही जाते हैं। अभी स्कूल बंद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हुई तो मंत्री ने आदेश जारी किए कि जिन स्कूलों में कोरोना के केस आए हैं, वह दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। बाकी स्कूलों में एहतियात बरती जाएगी।

‘सिस्टम को बंद नहीं किया जा सकता’
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा, ‘जिन स्कूलों से कोरोना के मामले सामने आए थे, उन्हें दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है। मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से पूरे सिस्टम को बंद नहीं किया जा सकता है।’

विज बोले…तो की जाए सख्त कार्रवाई
हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘हमने सभी सिविल सर्जन्स को कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्कूलों का निरीक्षण करें कि कहां पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो रहा है और कहां पर नियमों की अनदेखी की जा रही है। जहां पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’

जींद में भी स्कूलों तक कोरोना महामारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘जींद में मंगलवार को 66 लोगों (जिनमें 8 टीचर और 11 स्कूली बच्चे शामिल हैं) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हमारी स्वास्थ्य टीमें रोजाना स्कूल जाकर सैंपल ले रही हैं। हम जल्द ही यहां स्थित सभी स्कूलों की सैंपलिंग पूरी कर लेंगे।’

Next Story