Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से 1400 डाक्टरों की हुई अब तक मौत : दूसरी लहर में 600 से ज्यादा चिकित्सकों की गयी जान…. देखिये छत्तीसगढ़ में कितने डाक्टरों ने कोरोना से गंवायी जान….कहां कितनी हुई मौत

कोरोना से 1400 डाक्टरों की हुई अब तक मौत : दूसरी लहर में 600 से ज्यादा चिकित्सकों की गयी जान…. देखिये छत्तीसगढ़ में कितने डाक्टरों ने कोरोना से गंवायी जान….कहां कितनी हुई मौत
X
By NPG News

नई दिल्ली 7 जून 2021। कोरोना की दूसरी लहर के कहर से कोई नहीं बच पाया। सबसे ज्यादा सरकारी कर्मियों की मौत की बात करें तो शिक्षकों की सबसे ज्यादा मौतें हुई है, वहीं पुलिसकर्मियों और डाक्टरों ने भी खूब जान गंवायी है।IMA ने कोरोना से डाक्टरों की मौत का आंकड़ा जारी किया है। दूसरे लहर में कोरोना से 600 से ज्यादा लोगों की जान गयी है।

भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कुल 646 चिकित्सकों की जान जा चुकी है. जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौत दिल्ली में हुई. आईएमए के मुताबिक महामारी के पहले चरण में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी.

छत्तीसगढ़ में 5 डाक्टरों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं अन्य राज्यों में दिल्ली के बाद सर्वाधिक मौत बिहार में 97, यूपी में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, आंध्रा में 35, तेलंगाना में 34 मौतें हुई है। 1394

Next Story