166 कोरोना मरीज : छत्तीसगढ़ में आज सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले….. प्रदेश में मरीज का आंकड़ा बढ़कर 3832…..रायपुर में 34, बालौदाबाज़ार में 24 मरीज के साथ आज आंकड़ा 166 पहुंचा… 24 घण्टे में 2 की मौत
रायपुर 10 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज कुल 166 नये मरीज मिले है। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3832 हो गया है। वहीं कुल एक्टिव केस अब 787 है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब प्रदेश में बढ़कर 17 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो संक्रमितों की मौत हुई है। एक मौत राजनांदगांव और दूसरी मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में जांजगीर से भर्ती कराये गये मरीज की मौत हुई है।
आज प्रदेश में 166 मरीजों में रायपुर से सर्वाधिक 34 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बालौदाबाज़ार में 24, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव-बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग से 5, बालोद, जांजगीर-चांपा से 3-3, बलरामपुर, कोंडागांव व अन्य से 2-2, कोरबा, बेमेतरा, महासमुंद से 1-1 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या जहां 761 हो गयी है, वहीं आज कुल 125 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है। प्रदेश में अब तक 3028 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सर्वाधिक मरीजों की अगर बात करें तो रायपुर में सबसे ज्यादा 602 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 341, कोरबा में 340, बिलासपुर में 286, जांजगीर में 280, बलौदाबाजार में 267 मरीज मिले हैं।