Begin typing your search above and press return to search.

सड़क दुर्घटना में 12 की मौत: मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 12 की हुई मौत…. कई घायल

सड़क दुर्घटना में 12 की मौत: मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 12 की हुई मौत…. कई घायल
X
By NPG News

बुलढाणा 20 अगस्त 2021. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले में मजदूरों को ले जा रहे एक टिप्‍पर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया.

इसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए. हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 5 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास घटी। यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था।

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि . राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील की ढुलाई करने वाले वाहन में 15 मजदूर सवार थे। उन्होंने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के वजह से ट्रक पलट गया। इस हादसे में कम-से-कम 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किंगगांव राजा थाने के कर्मी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को नजदीकी जालना जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि कुछ को सिंधखेड़ाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरविंद चावरिया ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर बिहार-यूपी के रहने वाले मजदूर हैं।

Next Story