Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना ब्रेकिंग : पूरा छत्तीसगढ़ Red Zone में…….28 ज़िले के 25 में ज़िला मुख्यालय में पहुंचा खतरा… नयी लिस्ट में 114 ब्लाक लाल निशान पर

कोरोना ब्रेकिंग : पूरा छत्तीसगढ़ Red Zone में…….28 ज़िले के 25 में ज़िला मुख्यालय में पहुंचा खतरा… नयी लिस्ट में 114 ब्लाक लाल निशान पर
X
By NPG News

रायपुर. 6 अगस्त 2020। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों की नई सूची जारी की है। 2 अगस्त तक के कोरोना आंकड़ों के मद्देनजर जारी हुई सूची में पूरा छत्तीसगढ़ रेड ज़ोन में हैं। प्रदेश के सभी 28 ज़िले के 25 में ज़िला मुख्यालय में कोरोना का खतरा है। छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों की बात करें तो कोरोना बढ़े खतरे के बीच रेड जोन में 114 ब्लाक दर्ज किये गये हैं। वहीं 6 विकासखंड आरेंज जोन में रखे गये हैं। राजनांदगांव में सर्वाधिक 9 ब्लाक रेड जोन में पाये गये हैं। रायगढ़ जिले के 7 ब्लाक रेड जोन में हैं। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर 5 विकासखंड रेड जोन में शामिल किये गये हैं। चार जिलों में सिर्फ एक-एक विकासखंड रेड जोन में है। पेंड्रा-गौरेला, धमतरी, नारायणपुर और सुकमा जिले का सिर्फ एक-एक विकासखंड रेड जोन में है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अगस्त की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। अद्यतन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार हैं

Next Story