Begin typing your search above and press return to search.

11 की मौत : कलेक्टर कंपाउंड की बिल्डिंग ढही….8 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत…..मृतकों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल….7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर

11 की मौत : कलेक्टर कंपाउंड की बिल्डिंग ढही….8 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत…..मृतकों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल….7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर
X
By NPG News

मुंबई 10 जून 2021। बारिश अपने साथ तबाही लेकर आयी है। बिजली गिरने से जहां अलग-अलग राज्यों में दर्जनों मौत की खबरें आ रही है, तो वहीं मुंबई में एक मकान ढहने से 11 लोगों की मौत हो गयी, इस घटना में 7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है। घटना मुंबई के पश्चिम मलाड के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में घटी। देर रात 11 बजे के करीब रिहायशी इमारतें ढह जाने से 11 लोगों की मौत है गई. इनमें से 8 लोग एक ही परिवार के थे. मोहम्मद रफी अपने घर से कुछ ही देर के लिए बाहर गए थे, जब वापस लौटे थे तो उनके परिवार के सभी सदस्य इस दुनिया से जा चुके थे।

मुंबई के मलवनी इलाके में एक मंजिला मकान के दूसरे ढांचे पर गिरने से आठ बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौत हुई। हादसे में आठ बच्चों और तीन बड़े लोग की मौत हुई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मलवनी इलाके में अब्दुल हमीद रोड के न्यू क्लेक्टर कम्पाउंड में बुधवार रात करीब सवा 11 बजे यह हादसा हुआ. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बचाव और तलाश अभियान शुरू कर दिया है.

मोहम्मद रफी ने कहा, “काफी बारिश हो रही थी. मैं दूध लेने गया था, वापस आया तो देखा सब खत्म हो चुका था. परिवार में हम नौ लोग रहते थे. मेरी पत्नी, भाई और छह बच्चे थे. लॉकडाउन में हालात ऐसी ही थी. लेकिन घर की कंडीशन ठीक थी, अगर कुछ गड़बड़ होता तो खाली कर देते.अचानक ऐसे कैसे हो गया, भगवान ही जान सकता है.”

Next Story