Begin typing your search above and press return to search.

24 घंटे में 109 मरीज : कोरोना बिग ब्रेकिंग – प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2654 पहुंची…. आज दोपहर तक 44 नये मरीज मिले… शनिवार को 65 की आयी थी रिपोर्ट पॉजेटिव… देखिये किस जिले में कितने मरीज आये पॉजेटिव

24 घंटे में 109 मरीज : कोरोना बिग ब्रेकिंग – प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2654 पहुंची…. आज दोपहर तक 44 नये मरीज मिले… शनिवार को 65 की आयी थी रिपोर्ट पॉजेटिव… देखिये किस जिले में कितने मरीज आये पॉजेटिव
X
By NPG News

रायपुर 28 जून 2020। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। शनिवार को 65 मरीज मिलने के बाद रविवार की दोपहकर तक 44 और नये मरीज मिल चुके थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2654 हो गयी है, वहीं प्रदेश में अभी 704 मरीज अस्पताल में भर्ती है।

आज मिले आंक़ड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अभी तक 44 नये मरीज मिल चुके हैं, जिनमें राजनांदगांव से सर्वाधिक 16, बिलासपुर और कवर्धा से 7-7, दुर्ग और रायपुर से 5-5, बलौदाबाजार से 4 नये मरीज सामने आये हैं। इन सभी मरीजों को अलग-अलग कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

वहीं शनिवार की शाम 6 बजे तक 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, देर रात 8 और नये मरीज सामने आये। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 65 मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव थी, जिनमें राजनांदगांव से 4, दुर्ग से 3 और बलौदाबाजार से 1 मरीज थे।

शनिवार शाम 6 बजे तक मिले थे 57 नये मरीज

प्रदेश में शनिवार को कुल 57 मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 21 मरीज राजनांदगांव से मिले हैं। वहीं बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद और बलौदाबाजार से 3-3, रायपुर से 2, बिलासपुर और कवर्धा से 1-1 नये मरीज सामने आये हैं।प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 13 हैं।

Next Story