1077 मरीज, 9 की मौत: छत्तीसगढ़ में कोरोना के भयावह आंकड़े….एक ही दिन में 1000 से ज्यादा मरीज, 9 की मौत भी हुई…. रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, बीजापुर में कोरोना के भयानक आंकड़े आये सामने, देखिये जिलेवार आंकड़े
रायपुर 24 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कोरोना का आंकड़ा एक ही दिन में 1000 से पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 1077 मरीज मिले है।
इन आंकड़ों के साथ अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22054 पहुंच गया है। वहीं अस्पताल में एक्टिव केस 8424 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज 493 मरीज डिस्चार्ज किये गए है।। वहीं 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 206 हो गया है।
जिलों की बात करें तो रायपुर में 298, रायगढ़ में 131, दुर्ग में 137, राजनांदगांव में 59, बस्तर में 37, जांजगीर में 33, सुकमा में 28, कोंडगांव में 24, बिलासपुर में 34, बीजापुर में 85, सूरजपुर में 20, मुंगेली में 19, महासमुंद में 17, बालोद में 13, धमतरी में 13, सरगुजा में 11, नारायणपुर में 11, बलौदाबाजार में 12, कांकेर में 34, कबीरधाम में 8, कोरबा में 8, गरियाबंद में 6, दंतेवाड़ा में 4, बलरामपुर में 3, कोरिया में 2 मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़ों की बात करें तो रायपुर के महामायापारा में 57 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई है, वहीं रायपुर के राजेंद्र नगर में 88 वर्षीय एक व्यक्ति, संजय नगर रायपुर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, ब्रह्मपुरी में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं कांकेर के पखांजूर में 60 वर्षीय महिला की और कोरबा के पाली में 42 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है।