Begin typing your search above and press return to search.

फास्ट टैग के चक्कर में गंवाने पड़े 10 हजार रुपये….टोल नाका से गुजरते ही 500-500 रुपये कटते चले गये रुपये….फास्ट टैग के नाम पर फर्जीवाड़े ने उड़ाये होश

फास्ट टैग के चक्कर में गंवाने पड़े 10 हजार रुपये….टोल नाका से गुजरते ही 500-500 रुपये कटते चले गये रुपये….फास्ट टैग के नाम पर फर्जीवाड़े ने उड़ाये होश
X
By NPG News

रायपुर 27 दिसंबर 2020। 1 जनवरी से देशभर में फास्ट टैग हाईवे के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। दूसरी तरफ फास्ट टैग कई लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मुंगेली के अनिष को फास्ट टैग के चक्कर में अपना 10 हजार रुपये गंवाना पड़ गया। अनिष मुंगेली से विशाखापट्टनम के लिए जा रहे थे, रास्ते में पड़े तीन टोल नाका से गुजरने के दौरान उनके खाते से 500-500 करके 10 हजार गायब हो गये । अब इस मामले में ना तो टोल नाका के कर्मचारी कोई जानकारी दे रहेहैं और ना NH की तरफ से इस मामले में कोई हल निकाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुंगेली से विशाखापत्तनम के लिए निकले अनिष रास्ते में तीन टोल नाकों पर प्रवेश किया। विशाखापत्तनम पहुंचने पर मेसेज आया कि खाते से फास्टेग के नाम से 500-500 सौ करके 10000 रूपए खाते से निकाले गए । दूसरे दिन फिर फास्टेग के नाम से 10000 खाते से खाली हो गया । टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके फास्टेग को लाक कराया गया, लेकिन तीसरे दिन फिर 500-500 सौ रुपए करके फिर 10000 खाते से निकाले गए।

वहीं से काल कर बैंक में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खाते को होल्ड कराया गया । इस प्रकार तीन टोल नाका क्रास करने पर 30000 खाते से निकाले गए । मुंगेली आने पर ।थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें कोई जवाब नहीं दिया गया है

Next Story