Begin typing your search above and press return to search.

सीएम सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर 5 टीआई सहित 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,SSP ने किया जवाब तलब… हो सकती है बड़ी कार्रवाई

सीएम सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर 5 टीआई सहित 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,SSP ने किया जवाब तलब… हो सकती है बड़ी कार्रवाई
X
By NPG News

भिलाई 25 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर 10 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने नोटिस जारी करते इन पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है। जिन पुलिसकर्मियो को नोटिस जारी किया गया है उनमें एक महिला थाना टीआई प्रभा राव, उतई थाना प्रभारी अवधराम साहू, बोरी थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य, रानीतरई थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा, कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव सहित 10 पुलिसकर्मियों शामिल है।

दरअसल बीते रविवार को कुर्मि समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पाटन ब्लाॅक के मटंग पहुंचे थे। सीएम ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखतें हुये बोरी, उतई, रानीतरई, कुम्हारी थाना, महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया था। ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी ये पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी से नदारद दिखें। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने पांच थाना प्रभारियों सहित 10 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी करते हुये जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटने की कार्रवाही की बात एसएसपी ने कही है।

वहीँ सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने भी बड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंचाने और रोजनामचा में प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट दर्ज नहीं करने को लेकर जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी, खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेंद्र उईके को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Next Story