Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, 40 मजदूरों के फंसे होने की खबर
Uttarkashi Tunnel Collapse: दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 40 मजदूर फंस हुए हैं. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है.
Uttarkashi Tunnel Collapse: दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 40 मजदूर फंस हुए हैं. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का निर्माण भी हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है.
टनल से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मलबा हटाने का कार्य कर रही है. टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है. यह टनल ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसकी लंबाई 4.5 कीमी है. इसका निर्माण हो रहा है और 2024 तक पूरा होने की संभावना है. सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है.
बताया जा रहा है कि टनल के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर काम कर रहे थे. जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इस हादसे की पुष्टि की है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.