Begin typing your search above and press return to search.

Kinetic DX electric Scooter launched: काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, TVS iQube और Ather को देगा टक्कर।

Kinetic DX Electric Scooter Launch: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में काइनेटिक ग्रीन ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी ने नया काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो दो वेरिएंट्स DX और DX+ में बाजार में उतारा गया है।

Kinetic DX electric Scooter launched: काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, TVS iQube और Ather को देगा टक्कर।
X
By Ragib Asim

Kinetic DX Electric Scooter Launch: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में काइनेटिक ग्रीन ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी ने नया काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो दो वेरिएंट्स DX और DX+ में बाजार में उतारा गया है। ₹1.11 लाख की शुरुआती कीमत पर आने वाला यह स्कूटर 116 किमी की रेंज, दमदार फीचर्स और क्लासिक-मॉडर्न डिजाइन के साथ सितंबर 2025 से डिलीवरी के लिए तैयार है।

क्लासिक लुक और मॉडर्न टच का मेल

कंपनी ने इस स्कूटर के डिजाइन में क्लासिक अपील और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संतुलन रखा है। इसमें रेट्रो सिलोएट के साथ नया तीन-स्लैट ग्रिल दिया गया है, जो स्कूटर को आकर्षक लुक देता है। इसके अलावा मेटल साइड बॉडी और वाइजर पर दिया गया ग्लो ब्रांडिंग लोगो इसे और प्रीमियम बनाता है। जहां DX+ वेरिएंट पांच रंगों—रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध होगा, वहीं बेस DX केवल सिल्वर और ब्लैक कलर में आएगा।

116 किमी रेंज और दमदार बैटरी

काइनेटिक DX स्कूटर में 4.8kW की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है, जो 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसमें 4.6kWh की LFP बैटरी लगाई गई है, जिसे Range-X कंपनी ने विकसित किया है। काइनेटिक DX को ARAI द्वारा 116 किमी की प्रमाणित रेंज मिली है। DX+ वेरिएंट में कंपनी ने क्रूज़ लॉक टेक्नोलॉजी दी है, जिसकी मदद से यह स्कूटर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की स्थिर गति पर चलने पर अधिकतम 150 किमी तक की रेंज दे सकता है।

स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल कनेक्टिविटी

इस स्कूटर को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इसमें 8.8 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो यूजर को रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, वॉयस नेविगेशन जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। स्कूटर में Kinetic Assist Switch नाम का एक यूनिक फीचर भी शामिल किया गया है, जो राइडिंग को और भी आसान बनाता है।

डिलीवरी की प्रक्रिया

डिलीवरी की प्रक्रिया सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी। जहां DX मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,11,499 रखी गई है, वहीं DX+ की कीमत ₹1,17,499 तय की गई है। खास बात यह है कि लॉन्च के पहले साल में सिर्फ 35,000 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इस स्कूटर की बुकिंग काइनेटिक की आधिकारिक वेबसाइट पर महज 1,000 रुपये में शुरू हो गई है। शुरुआती चरण में सीमित यूनिट्स उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों को समय रहते बुकिंग कराने की सलाह दी जाती है।

किन स्कूटर्स से होगी टक्कर

काइनेटिक DX और DX+ स्कूटर्स का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। इसमें TVS iQube, Bajaj Chetak, Hero Vida V1 और Ather Rizta जैसे स्कूटर्स शामिल हैं। इन ब्रांड्स के बीच काइनेटिक का यह स्कूटर अपने स्टाइलिश लुक, लंबी रेंज और किफायती कीमत के दम पर खास पहचान बनाने को तैयार है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story