Begin typing your search above and press return to search.

मंत्री डहरिया ने तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने जागरूकता के लिए ’विवेकानंद सरोवर’ में किया श्रमदान

मंत्री डहरिया ने तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने जागरूकता के लिए ’विवेकानंद सरोवर’ में किया श्रमदान
X
By NPG News

रायपुर 20 मई 2020. नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) को धरोहर के रूप में संरक्षित करने तथा लोगों को तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने व निरंतर साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से श्रमदान किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम रायपुर क्षेत्र के तेलीबांधा तालाब, कटोरा तालाब और प्रहलदवा तालाब जैसे शहर में स्थित अन्य तालाबों को न केवल सौन्दर्यीकरण करने बल्कि नालों के गंदे पानी को ट्रीट करने की कडी में बूढ़ा तालाब को भी सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई किया जा रहा है।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने रापा, फावड़ा हाथ में लेकर तालाब में स्थित जलकुंभी और गाद का साफ-सफाई की। नगर निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढ़ेबर, सभापति प्रमोद दुबे, ने भी श्रमदान किया। ज्ञात हो कि तालाब का सौन्दर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने नगर निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जा रहा है। हाइड्रोलिक आर्म से जलकुंभी व खरपतवार से पटे तालाब के कचरा को निकाला जा रहा है। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम सौरभ कुमार सहित पार्षदगण उपस्थित थे।

Next Story