Begin typing your search above and press return to search.

पोलाक ने कहा- सचिन को ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट गेंदों का सामना करने में होती है दिक्कत

पोलाक ने कहा- सचिन को ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट गेंदों का सामना करने में होती है दिक्कत
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 अप्रैल 2020. पोलाक ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के साथ पोडकास्ट पर कहा कि उन्होंने एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर मेरे साथ बात की थी और बताया था कि उन्हें अब शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है इसलिए वह विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से गेंद को खेल देते हैं।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 393 और टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट चटकाने वाले पोलाक ने कहा कि ऐसा भी समय था जब तेंदुलकर के खिलाफ उनकी सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाती थीं। वह इस बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करते थे।

पोलाक ने बताया कि ऐसा भी समय था, विशेषकर उपमहाद्वीप में, जब आप सोचते थे कि मुझे यकीन नहीं है कि हम इस खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं। महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले तेंदुलकर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी तीन प्रारूपों में 34,357 रन बनाए।

तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन जुटाए। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Next Story