Begin typing your search above and press return to search.

इंग्लैंड की इस दिग्गज महिला क्रिकेटर ने किया संन्यास का एलान….

इंग्लैंड की इस दिग्गज महिला क्रिकेटर ने किया संन्यास का एलान….
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 अगस्त 2020. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। लौरा मार्श ने इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट, 103 वन-डे और 67 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 33 वर्षीय मार्श ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 217 विकेट चटकाए।

लौरा मार्श ने इंग्लैंड की टीम से बाहर होने के बाद पिछले साल दिसंबर में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर अब उन्होंने हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। जिसके पीछे प्रमुख कारण द हंड्रेड क्रिकेट लीग का स्थगित होना है। लौरा मार्श क्रिकेट के नए प्रारूप में खेलने की तैयारी में थीं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है।
लौरा मार्श ने ट्विटर पर इसका आधिकारिक एलान करते हुए लिखा कि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस साल द हंड्रेड प्रतियोगिता को रद होने के बाद मुझे लगता है कि जूते उतारने यानी संन्यास लेने का सही समय है। मैं उन सभी टीमों और संगठनों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिनके लिए मैंने प्रतिनिधित्व किया है।

Next Story